Ad Code

जद (यू) का सदस्यता अभियान शुरू, बक्सर में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई शुरुआत


बक्सर । जनता दल (यूनाइटेड) का सदस्यता अभियान 13 दिसंबर से विधिवत प्रारंभ हो गया है। अभियान के तहत आम लोगों से पार्टी की सदस्यता लेने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की अपील की जा रही है। “चुनें जद (यू), चुनें बिहार के विकास को” के संदेश के साथ यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है।


इसी क्रम में जिला जद (यू) कार्यालय, बक्सर में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ एवं सम्मानित नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए एकजुट होकर अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

मौके पर नेताओं ने कहा कि जब नेतृत्व जनता के बीच जाकर उनकी जरूरतों को समझता है, तब हर यात्रा एक भरोसेमंद वादा बन जाती है। और जब वही वादा धरातल पर विकास कार्यों के रूप में दिखाई देता है, तब हर कदम बिहार को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता और अथक प्रयास बिहार को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने की सशक्त मिसाल हैं।


सदस्यता अभियान में पार्टी के पुराने और सक्रिय नेताओं में संजय सिंह राजनेता, कुमार जैनेंद्र उर्फ संतोष चौधरी, आजाद शंकर सिंह राठौर, अजय चंद लोधी, सत्यानंद कुशवाहा, भोला नाथ पांडे, फूट्टचंद कुशवाहा, सुरेश चौहान, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, आसन कुमार सिंह, सुदर्शन पासवान, भोला यादव, निर्मल चौधरी, कृष्णा सिंह, कमलेश कुमार गुप्ता, संजय चौधरी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंत में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने आम जनता से अपील की कि वे जद (यू) की सदस्यता लेकर बिहार के विकास की इस यात्रा में सहभागी बनें और अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu