बक्सर । आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और पुलिस–जन संवाद को मजबूत करने की दिशा में बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा थानेवार जनता दरबार लगाने की पहल रंग ला रही है। जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों की लगातार भीड़ उमड़ रही है, जिससे आम नागरिकों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।
बीते दिनों एसपी शुभम आर्य ने धनसोई थाना में जनता दरबार लगाकर कई पीड़ित परिवारों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया था। इसके बाद नगर थाना में भी उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित मामलों में आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में शनिवार को एसपी औद्योगिक थाना पहुंचे, जहां थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जनता दरबार के दौरान एसपी ने एक-एक कर फरियादियों की बात सुनी और कई मामलों में त्वरित न्याय दिलाया। वहीं, उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समयबद्ध व निष्पक्ष तरीके से उनका समाधान सुनिश्चित करें।
एसपी की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में नई उम्मीद जगी है। फरियादियों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के सीधे संवाद से उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से हो रहा है, जिससे उन्हें अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। आमजन ने इस व्यवस्था को सराहते हुए इसे पुलिस प्रशासन की सकारात्मक पहल बताया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments