- नगवा मोड़ के पास हुआ हादसा, लगभग एक घंटे तक रुका यातायात
- बीडीओ ने परिजनों को दिया 20 हजार का चेक
बक्सर । सिमरी थाना क्षेत्र के नगवा मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय राधा कुमारी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नगवा मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की। लगभग एक घंटे तक पुराना भोजपुर–सिमरी पथ पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद जाम समाप्त कराया। इसी दौरान सिमरी बीडीओ ने मृतक परिवार को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।
कैसे हुआ हादसा
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव निवासी अंकिता देवी की पुत्री राधा कुमारी अपने मौसी के घर डुभा आई हुई थी। मंगलवार को योगेंद्र गोंड उसे बाइक से बक्सर में उसके माता-पिता के पास छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान नगवा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाइक चला रहे योगेंद्र गोंड सुरक्षित बच गए।
घटना के बाद ग्रामीण बच्ची को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में परिजन रो-रोकर बेहाल रहे।
ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थानेदार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments