बक्सर । ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित एक अवैध नर्सिंग होम में मंगलवार की शाम प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते ही नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर और सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार एकरासी गांव के राकेश चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी को परिजन मंगलवार को डिलीवरी के लिए रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। पूजा देवी को पहले से दो बच्चियां थीं। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बक्सर रेफर कर दिया था।
लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सक्रिय कथित दलालों ने परिजनों को बहला-फुसलाकर रघुनाथपुर के ही एक अवैध नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। परिजनों का आरोप है कि कमीशनखोरी के लिए दलाल मरीजों को रेफर के नाम पर अवैध क्लीनिकों में भेज देते हैं।
नर्सिंग होम में कथित डॉक्टर ने पूजा देवी का ऑपरेशन किया, जिसके दौरान नवजात की मौत हो गई। कुछ ही देर बाद प्रसूता पूजा देवी ने भी दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। बढ़ते गुस्से को देखते हुए चिकित्सक और स्टाफ मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना फैलते ही एकरासी गांव से भी भारी संख्या में लोग रघुनाथपुर पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से सरकारी अस्पताल के आसपास दर्जनों अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दलालों का वर्चस्व है, जो रेफर किए गए मरीजों को कमीशन के लालच में इन अवैध संस्थानों में भेज देते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments