Ad Code

शिक्षक सम्मान समारोह–2025 में डॉ. मनीष कुमार शशि हुए सम्मानित



बक्सर । शिक्षक हमेशा से राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण कार्य करते रहे हैं। आज एक बार फिर उन्हें अपने कर्तव्य और दायित्व के साथ राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि बिहार को देश का अग्रणी शैक्षणिक राज्य बनाया जा सके। बिहार का शिक्षा इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है और वर्तमान शिक्षकों पर इस विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व है। यह बातें बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने शिक्षक सम्मान समारोह–2025 को संबोधित करते हुए कहीं।



उन्होंने कहा कि मजबूत कंधों पर जिम्मेदारी उठाकर शिक्षक यदि पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें, तो बिहार शिक्षा के क्षेत्र में देश स्तर पर नई पहचान बना सकता है। शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और उसके योगदान से ही सशक्त एवं शिक्षित राष्ट्र का निर्माण संभव है।

इस अवसर पर डुमरांव निवासी एवं जिले के अग्रणी शिक्षक, साथ ही बिहार से राजकीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत डॉ. मनीष कुमार शशि को बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार द्वारा बिहार विधान परिषद के सभागार में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह दी टीचर्स फ्यूचर मेकर्स मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार के सभी 38 जिलों से शिक्षक प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।


सम्मान समारोह में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (SCERT) की डॉ. आभा रानी, उपनिदेशक संजय कुमार, संयुक्त सचिव रमेश चंद्रा, प्रोफेसर डॉ. के. सी. सिन्हा, सीबीआई से एस. चौधरी, विधायक संदीप सौरभ, सीआईडी (क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) पटना के निदेशक बिपिन कुमार चौधरी, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य वाणी भूषण, नवोदय विद्यालय पटना के प्राचार्य सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता सुधार और शिक्षक सशक्तिकरण पर भी विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बदलते समय के साथ शिक्षकों को तकनीक एवं शोध से जुड़कर नई पीढ़ी को बेहतर दिशा देनी होगी।

डॉ. मनीष कुमार शशि को सम्मान मिलने पर बक्सर जिले से बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की अनीता यादव, प्रमोद कुमार चौबे, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, विकास कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह, सोनू वर्मा, विशाल जायसवाल, विपिन कुमार, रामा शंकर चौधरी सहित अन्य शिक्षाविदों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu