बक्सर । जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल अग्निशमालय डुमराँव में महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिला कर्मचारियों को अधिनियम के प्रावधानों, अधिकारों तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया से अवगत कराना था।
इस मौके पर डुमराँव अग्निशमालय में लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आंतरिक समिति (Internal Committee) का गठन भी किया गया। समिति की अध्यक्षता अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी शिखा कुमारी को सौंपी गई है, जबकि प्रधान अग्निक भानु प्रताप, प्रधान अग्निक नीरज कुमार नीरज, अग्निक आशा कुमारी और अग्निक अंजली कुमारी को सदस्य नामित किया गया है।
कार्यशाला में बताया गया कि अब महिला कर्मी कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक हरकत, उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार की शिकायत समिति के समक्ष दर्ज करा सकेंगी। समिति शिकायत की सुनवाई करेगी, निष्पक्ष जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
अधिकारियों ने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक और सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments