बक्सर । नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलम्बर के समीप चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान एक लग्जरी कार से तीन युवकों को देसी कट्टा और शराब के नशे में गिरफ्तार किया। वहीं कार में सवार दो युवक मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यूपी की ओर से आ रही लग्जरी कार को पुलिस ने रोका और उसमें सवार पांच युवकों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यवहार देखते हुए जब सभी को कार से नीचे उतरने को कहा गया तो उनमें से दो युवक अचानक भाग निकले। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली, जिसमें से एक देसी कट्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी निवासी स्व. विजय शंकर राय के पुत्र रवि राय, मंदिल सिंह के पुत्र बिरेंद्र कुमार सिंह, तथा नई बाजार निवासी अब्दुल गफ्फार के पुत्र मो. अनिश के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि फरार होने वाले युवकों में पांडेयपट्टी के खुबलाल गोंड़ का पुत्र अभय कुमार गोंड़ और गुड्डु चौहान शामिल हैं। तीनों गिरफ्तार युवक शराब के नशे में भी पाए गए।
टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments