Ad Code

नव–जिलाधिकारी के रूप में IAS सहिला ने संभाला बक्सर का कार्यभार, सम्मान समारोह में हुआ स्वागत



बक्सर । आईएएस सहिला (2018 बैच) ने गुरुवार को बक्सर जिले की नई जिलाधिकारी के रूप में आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी पूर्व डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह (IAS) से प्राप्त की।



कार्यभार ग्रहण के बाद समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक गरिमामय अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में नव–जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन EDC आलमा मुख्तार ने किया।

समारोह में एडीएम बक्सर, एसडीएम बक्सर, एसडीएम डुमरांव, सभी जिला स्तरीय अधिकारी–कर्मचारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में नव–जिलाधिकारी सहिला ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग, पारदर्शिता और टीम भावना के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि जिले के समग्र विकास, सुशासन और जन–सुविधा में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu