बक्सर । सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना बुधवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग बच्ची अपने घर से बाजार में दवा लाने गई थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे पकड़कर सुनसान गली में ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। बच्ची के रोने और शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घबराई बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन उनके आक्रोश को देखते हुए आरोपी वहां से भी फरार हो गया। पीड़िता के परिवार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सिमरी थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments