- संत शिरोमणि स्व. श्री सुरेन्द्र पंडित जी की पुण्य स्मृति में होगा सात दिवसीय भव्य आध्यात्मिक आयोजन
बक्सर । जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशोपुर गाँव स्थित माता राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर में आगामी 10 नवम्बर 2025 (सोमवार) से श्री शतचण्डी एवं भागवत ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन संत शिरोमणि स्व. श्री सुरेन्द्र पंडित जी के पुण्य प्रताप एवं आशीर्वाद से संपन्न होगा। कार्यक्रम का समापन 16 नवम्बर 2025 (रविवार) को होगा।
आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन श्री शतचण्डी पाठ और भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से आरंभ होगी, जिसका वाचन मल्लूकपीठ के प्रसिद्ध कथा वाचक अनुज मिश्रा द्वारा किया जाएगा। यज्ञ का संचालन यज्ञाधीश परम् पूज्य नित्यानन्द पंडित जी (पूर्व प्रधानाचार्य) करेंगे।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक व यजमान नारायण मिश्र, नित्यानन्द मिश्र, अजय मिश्रा, विजय मिश्रा, अनुज मिश्रा तथा ग्राम समुदाय के सत्संगी सदस्य हैं, जो इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
भक्ति भावना से ओतप्रोत इस पवित्र आयोजन में प्रतिदिन भजन-कीर्तन, आरती, सामूहिक जाप, सत्संग सत्र एवं भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण धार्मिक वातावरण एवं सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
धर्मप्रेमियों की सुविधा हेतु कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा, ताकि दूर-दराज के श्रद्धालु भी इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का लाभ उठा सकें।
आयोजकों ने समस्त ग्रामवासी, श्रद्धालु एवं धर्मप्रेमी समाज से आह्वान किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर माता राजराजेश्वरी के चरणों में नमन करें तथा सामूहिक मंगल एवं आत्मिक शांति का लाभ प्राप्त करें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments