Ad Code

थैलेसीमिया से मुक्ति की पहल : 15 नवम्बर को बच्चों की निःशुल्क एचएलए जांच शिविर



- ब्लड बक्सर और मां वैष्णो देवी सेवा समिति का संयुक्त आयोजन, अब तक 57 बच्चों को मिल चुकी नई जिंदगी

बक्सर/पटना । थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए एक बड़ी राहत की पहल की जा रही है। 15 नवम्बर 2025 (शनिवार) को महाराणा प्रताप भवन, पटना में मां वैष्णो देवी सेवा समिति एवं ब्लड बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त एचएलए जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इस जांच शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क रखा गया है।



ब्लड बक्सर के संस्थापक प्रियेश ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर चौथी बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें केवल वही लोग जांच करा सकेंगे जो पूर्व-पंजीकृत हैं और अपने सगे भाई या बहन के साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) थैलेसीमिया का स्थायी इलाज है और इस जांच के जरिये बच्चों को नया जीवन देने की दिशा में प्रयास जारी है।

प्रियेश ने बताया कि भारत सरकार और बिहार सरकार की पहल पर अब तक 57 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का निशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराया जा चुका है, और वे अब स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

कौन करेगा जांच : बेंगलुरु की टीम पहुंचेगी पटना

शिविर में नारायण हेल्थ बेंगलुरु के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील भट्ट के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम एचएलए जांच करेगी। शिविर में सहयोग जर्मनी की डीकेएमएस मस्त फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।



एचएलए जांच (Human Leukocyte Antigen Test) बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। इसमें भाई या बहन की लार की जांच की जाती है और यदि 100 प्रतिशत मैच पाया जाता है तो पीड़ित बच्चे का बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराकर उसे पूर्णतः स्वस्थ बनाया जा सकता है। निजी अस्पतालों में यह जांच ₹20,000 से ₹25,000 तक की लागत में होती है, जबकि इस शिविर में यह पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध होगी।

शादी से पहले जांच जरूरी : रोकें थैलेसीमिया की विरासत

विशेषज्ञों ने अपील की है कि विवाह से पहले थैलेसीमिया माइनर (HbA2 टेस्ट) की जांच अवश्य कराएं। यदि दोनों पति-पत्नी थैलेसीमिया माइनर हैं तो उनके बच्चे में थैलेसीमिया मेजर होने की संभावना रहती है।
यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें बच्चे को हर 15 दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता है।

इसलिए संदेश साफ है —
“शादी से पहले कुंडली नहीं, थैलेसीमिया जांच कराएं।”
 निःशुल्क पंजीकरण के लिए संपर्क करें:
8804433322 | 9473114054 | 8789416636 | 8789449238








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu