Ad Code

बक्सर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हेमन्त सिंह व अरुण सिंह की माता कुंती कुँवर का निधन, जिले में शोक की लहर


बक्सर । शहर के शिवपुरी मोहल्ले में शुक्रवार को कुंती कुँवर (102 वर्ष) का निधन हो गया। वह होटल ईस्टर्न ग्रेस के प्रोपराइटर एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी हेमन्त सिंह तथा कुंती कंस्ट्रक्शन के मालिक अरुण सिंह की माता थीं। उनके निधन की जानकारी मिलते ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई।


शाम चार बजे उनके आवास से शव यात्रा निकाली गई, जो चरित्रवन स्थित मुक्ति धाम पहुँची, जहां उनकी अंत्येष्टि की गई और वे पंचतत्व में विलीन हो गईं। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में शहरवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय कुंती कुँवर एक धार्मिक, सरल एवं सामाजिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उनके निधन पर अनेक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंह, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, सांसद सुधाकर सिंह, वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह उर्फ चुनू जी, बजाज ऑटो के मालिक अमित सिंह,लोजपा नेता सोनू सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, सैनिक संघ जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह, डॉ. रमेश सिंह, भाजपा नेता विजय मिश्रा, कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, जनसुराज प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह, जदयू नेता दिनेश सिंह समेत अनेक राजनीतिक, सामाजिक तथा व्यावसायिक समुदाय के लोग शामिल रहे। परिजनों ने कहा कि कुंती कुँवर की सादगी, सेवा भावना और धार्मिक आस्था हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu