Ad Code

सरिमपुर में मुसलमानों ने दिया बसपा प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा को समर्थन, कांग्रेस प्रत्याशी मुना तिवारी को बड़ा झटका



बक्सर । विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सदर विधानसभा क्षेत्र के सरिमपुर गाँव में राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सोमवार को गाँव के मुसलमान मतदाताओं ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा को खुला समर्थन दिया और उन्हें विजय की पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।



खास बात यह रही कि यह वही स्थान था जहाँ दो दिन पूर्व कांग्रेस विधायक व महागठबंधन प्रत्याशी मुन्ना तिवारी के समर्थन में अफजाल अंसारी की सभा आयोजित की गई थी। लेकिन इस बार उसी मंच से मुसलमान समाज के लोगों ने बसपा उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा कर कांग्रेस खेमे को करारा झटका दिया।


गाँव के लोगों ने कहा कि अफजाल अंसारी को इसलिए बुलाया गया था क्योंकि मुन्ना तिवारी का स्थानीय स्तर पर भारी विरोध है। ग्रामीणों के अनुसार, “अगर वे अकेले सरिमपुर आते, तो जनता उन्हें सभा स्थल से भगा देती, क्योंकि उनके कामकाज और व्यवहार को लेकर नाराजगी पहले से है।”


बसपा प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा ने समर्थन मिलने पर कहा कि यह जनता की जागरूकता और परिवर्तन की इच्छा का संकेत है। उन्होंने कहा कि “सरिमपुर सहित पूरे सदर क्षेत्र में विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर बसपा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।”

स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सरिमपुर में हुआ यह बदलाव चुनावी नतीजों पर असर डाल सकता है, खासकर तब जब मतदान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu