Ad Code

डॉ. श्रवण तिवारी ने मतदाताओं से की जागरूक होकर मतदान करने की अपील



बक्सर । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी बक्सर जिला इकाई के सचिव सह नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. श्रवण तिवारी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है बल्कि यह एक नैतिक जिम्मेदारी भी है, जिससे हम अपने क्षेत्र और राज्य के विकास की दिशा तय करते हैं।



डॉ. तिवारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जाति, धर्म या वर्ग से ऊपर उठकर अपने विवेक से मतदान करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचने की अपील की। 



उन्होंने कहा कि हर वोट महत्वपूर्ण है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें किसी भी तरह की अफवाह या प्रलोभन से बचते हुए स्वतंत्र रूप से अपना मत देना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि शत-प्रतिशत मतदान से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और एक बेहतर बिहार का निर्माण संभव होगा। उन्होंने बक्सरवासियों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu