बक्सर । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बिहार प्रदेश सचिव और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जनता की भागीदारी पर निर्भर करती है और हर नागरिक का वोट देश के भविष्य की दिशा तय करता है।
डॉ. आलम ने अपनी प्रेरणादायक कविता के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा – “समय की ये पुकार है, ये लोकतंत्र का पर्व है, थके न तू मिटे न तू, तू वोट कर तू वोट। कह रही ये दिशा बदल दे तू दिशा, शक्तियों को पछाड़कर तू वोट तू वोट कर। देश हित की बात कर, कर्म की तू बात कर, याद कर लहू को तू, तू वोट कर तू वोट कर।”
उनकी यह कविता लोगों के बीच गहरा प्रभाव छोड़ रही है। डॉ. आलम ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इसी तरह की कविताओं से मतदान को लेकर जनजागरूकता फैलाई थी। इस बार भी उन्होंने जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments