Ad Code

करंट की चपेट में आकर सिमरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्यनारायण दूबे की मौत,क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर


बक्सर । जिले के सिमरी प्रखंड में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें क्षेत्र के पूर्व प्रमुख सत्यनारायण दूबे (75 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में उनका पुत्र विजय दूबे बाल-बाल बच गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।



मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सत्यनारायण दूबे अपने पुत्र विजय दूबे के साथ पुराने खपरैल मकान का छप्पर हटा रहे थे। इसी दौरान छप्पर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से दोनों करंट की चपेट में आ गए। पुत्र विजय दूबे किसी तरह खुद को बचा पाए, जबकि सत्यनारायण दूबे की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे सिमरी और आसपास के गांवों में मातम छा गया। स्थानीय लोग, रिश्तेदार और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। ब्रह्मपुर के निवर्तमान विधायक सह राजद प्रत्याशी शंभूनाथ यादव, एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय समेत कई राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां भी शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचीं।

स्व. सत्यनारायण दूबे एक ईमानदार, मिलनसार और जनता के हित में समर्पित जनप्रतिनिधि माने जाते थे। उनकी पत्नी सुशीला देवी वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में गहरा दुख व्याप्त है। लोग उन्हें उनके सामाजिक कार्यों और सादे स्वभाव के लिए लंबे समय तक याद रखेंगे। गांव में शोक का माहौल है। लोग दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu