बक्सर । सोमवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार निराला को जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। हरपुर, गजरही, पसरहा, मनोहरपुर, बड़कागांव, कुकुढ़ा और चमला सहित कई गांवों में हुए स्वागत से पूरा क्षेत्र चुनावी उत्साह से सराबोर दिखा।
जनसंपर्क के दौरान जनता में भारी उत्साह और युवाओं में जोश देखने को मिला। कार्यकर्ताओं की निष्ठा और लोगों का समर्थन इस ओर संकेत कर रहा है कि राजपुर की जनता एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जता रही है।
पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की मजबूत बुनियाद रखी है। “हमारा लक्ष्य उसी बुनियाद को और सशक्त बनाना है,” उन्होंने कहा। निराला ने कहा कि राजपुर को अब ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस योजना लेकर आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और रोजगार के क्षेत्र में हुई प्रगति को और गति दी जाएगी। युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण, महिलाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ना और छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
निराला ने कहा, “समृद्ध और आत्मनिर्भर राजपुर के निर्माण के लिए मैं हर पंचायत स्तर पर मजबूती से कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित हूं।” सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” के नारे लगाते हुए अपने नेता के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments