बक्सर । बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने अपने तीन दिवसीय तूफानी दौरे के दौरान रामगढ़ और करहगर विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि “आज बिहार की जनता दिल से महागठबंधन के साथ है। गांव-गांव, गली-गली में जनता का जो उत्साह और विश्वास दिख रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि बिहार एक नये युग की दहलीज़ पर खड़ा है — जहाँ राजनीति सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम बनेगी।”
डॉ. पांडे ने कहा कि महागठबंधन अब केवल एक राजनीतिक गठजोड़ नहीं रहा, बल्कि यह जनता की भावनाओं, उम्मीदों और अधिकारों का संगम बन चुका है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी का दूरदर्शी नेतृत्व और तेजस्वी यादव की युवा ऊर्जा बिहार को नई दिशा देंगे। हमारा घोषणा पत्र कागज़ का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हर नागरिक के सपनों का संकल्प पत्र है।”
उन्होंने आश्वस्त किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर निर्णय जनता की भलाई को केंद्र में रखकर लिया जाएगा। “यह सरकार किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि हर वर्ग की सरकार होगी — जहाँ न ऊँच-नीच होगी, न भेदभाव। हर व्यक्ति को समान अधिकार, समान अवसर और सम्मान मिलेगा। यही असली बिहार की आत्मा है और यही महागठबंधन का संकल्प।”
अपने दौरे के दौरान डॉ. पांडे ने करहगर विधानसभा क्षेत्र में कोचस सहित कई गांवों का भ्रमण किया और संतोष मिश्रा की जीत को सुनिश्चित बताया। वहीं रामगढ़ विधानसभा में उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी अजीत कुमार की जीत को “अपार बहुमत से तय” बताया।
बक्सर लौटने पर प्रेस से बातचीत में डॉ. पांडे ने कहा कि जनता द्वारा मिला स्नेह और आत्मीयता उनके जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। “जनता का यह प्रेम मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं। यही भरोसा हमें संघर्ष से सफलता की ओर ले जाएगा। महागठबंधन जनता का आंदोलन है, और इस आंदोलन की जीत निश्चित है।”
इस तूफानी दौरे में उनके साथ कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय पांडे, वरिष्ठ नेता रोहित उपाध्याय, संतोष भारती, हरेंद्र यादव, अरविंद कुमार सिंह, राजू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता और नेता शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments