बक्सर । जिले के लिए गर्व का क्षण है। जिले के प्रतिभाशाली युवा ऋषभ राय चौधरी को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय 'चेतन चौहान पुरस्कार' के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 15 नवम्बर 2025 को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा।
यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है जो समर्पण, दृढ़ता और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। ऋषभ, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. रमेश कुमार के पुत्र हैं और वर्तमान में एक प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र हैं।
अतीत में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राजकुमार शर्मा (विराट कोहली के कोच) और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल जैसे दिग्गजों को सम्मानित किया जा चुका है।
इस उपलब्धि की खबर फैलते ही बक्सर जिले में गौरव और हर्ष का माहौल है। जिले के बुद्धिजीवियों, चिकित्सकों, खेल प्रेमियों, कोचों और शिक्षकों ने ऋषभ राय चौधरी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल बक्सर, बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments