Ad Code

रेजांगला युद्ध स्मृति दिवस पर युवा यादव महासभा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि



बक्सर । युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर पंचायत चौसा के स्टेशन रोड पर रेजांगला युद्ध स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। महासभा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में लद्दाख की बर्फीली ऊँचाइयों पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शेर मेजर शैतान सिंह तथा उनके नेतृत्व में लड़ने वाले 120 वीर जवानों की अदम्य शौर्यगाथा को नमन किया गया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज ने कहा कि 18 नवंबर 1962 का रेजांग ला युद्ध भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिसने पूरी दुनिया को भारतीय सैनिकों की वीरता, पराक्रम और अटूट राष्ट्रभक्ति का परिचय कराया। अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में हजारों चीनी सैनिकों का सामना करते हुए मेजर शैतान सिंह एवं उनके साथियों ने अन्तिम क्षण तक मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

उन्होंने आगे बताया कि इसी अद्भुत बलिदान को स्मरण रखने के लिए ‘अहीर धाम’ का निर्माण किया गया है, जो इन अमर शहीदों की स्मृतियों को संजोए हुए है और नई पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करता है।


डॉ. मनोज ने कहा कि रेजांग ला के शूरवीरों की शहादत सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। उनका अमर संदेश— “पीछे हटना नहीं है”— आज भी हर नागरिक के दिल में जोश और राष्ट्रप्रेम भर देता है।

कार्यक्रम में प्रमोद यादव, आकाश यादव, आदेश यादव, रामबचन यादव, रामनिवास यादव, विजय यादव, सियाराम यादव, विनोद यादव, सुनील यादव, रामलखन पाल, संजय यादव, विकास यादव, ब्रजबिहारी यादव, श्यामबिहारी यादव, सुदर्शन यादव, सुरेंद्र यादव, विवेक यादव, भोलू यादव, जितेंद्र यादव, सोनू यादव, रमेश यादव, राजकुमार सिंह, महेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, रामप्रवेश यादव, यदुनंदन यादव, रविंदर यादव, गोरख यादव, लाला यादव, रासबिहारी यादव, सिंहासन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu