बक्सर । रोटरी सहेली सेंटर के 21वें स्थापना दिवस पर रविवार को एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब बक्सर के वरिष्ठ सदस्य डॉ. दिलशाद आलम ने की। शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. दिलशाद आलम ने 21वीं वर्षगांठ को रोटरी के इतिहास में एक यादगार क्षण बताया। उन्होंने कहा कि आज की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। सांस्कृतिक, शैक्षणिक, वैज्ञानिक—हर मंच पर बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलकियों ने लोगों का मन मोह लिया। डांस और संगीत ने समारोह को जीवंत बना दिया। रोटरी के वरिष्ठ सदस्यों में सचिव साहिल, सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह, पीडीजी डॉ. सीएम सिंह, पूर्व आरडी दीपक अग्रवाल, आशीष गुप्ता, सुनील, परशुराम, सौरभ सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। रोटरेक्ट टीम से राहुल बाबू, प्रिंस बाबू और आशीष जायसवाल भी शामिल हुए।
डॉ. सीएम सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह दिन रोटरी क्लब बक्सर के लिए अत्यंत स्मरणीय है। कलाकार गुड्डू पाठक, ख्वाजा उमेश और शिवम् कश्यप ने शानदार गायन प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। वहीं डॉ. दिलशाद आलम और डॉ. सीएम सिंह ने भी अपनी गायिकी से कार्यक्रम में रंग भर दिया।
रोटरी सहेली की लड़कियों ने बेहतरीन अभिनय और कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों में पलक की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई। वहीं कम उम्र में सांभवी सौम्या ने अद्भुत टैलेंट दिखाया। अंकिता और पायल ने भी शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन निर्मल कुमार द्वारा दिया गया। समापन तक समारोह उत्साह, ऊर्जा और नारी शक्ति के अद्भुत प्रदर्शन का गवाह बना रहा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments