बक्सर । विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के चौसा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनडीए के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनन्द मिश्रा के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनन्द मिश्रा के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
सभा में उमड़ी भीड़ ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारे लगाए। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आनन्द मिश्रा एक ईमानदार, शिक्षित और जमीनी नेता हैं, जिन्होंने सेवा और अनुशासन के साथ समाज के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि बक्सर की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाती है तो क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने से राज्य में स्थिरता, विकास और सुशासन की दिशा में नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास और सुशासन के मुद्दे पर मतदान करें।
इस अवसर पर मंच पर स्थानीय एनडीए नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभा के अंत में पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्रा ने जनता से आशीर्वाद और समर्थन मांगा तथा कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments