बक्सर । डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज पदयात्रा करेंगी। वे जनसंपर्क के माध्यम से लोगों से राहुल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी। उनके आगमन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, शिल्पी राज की पदयात्रा मंगलवार की सुबह 9 बजे राज हाई स्कूल थाना डुमरांव से शुरू होगी और राज हॉस्पिटल, गोला बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शहीद गेट, राजगढ़ चौक होते हुए छठिया पोखरा तक जाएगी। पूरे मार्ग पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।
एनडीए समर्थकों का कहना है कि शिल्पी राज के जुड़ने से चुनावी माहौल में नई ऊर्जा का संचार होगा। वे भोजपुरी संगीत जगत की लोकप्रिय कलाकार हैं, जिनकी उपस्थिति से युवा और महिलाएं विशेष रूप से आकर्षित होंगी। उम्मीद की जा रही है कि पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने कहा कि डुमरांव की जनता इस बार बदलाव और विकास के पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि शिल्पी राज का सहयोग उनके जनसंपर्क अभियान को नई दिशा देगा और जनता के अपार समर्थन से एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments