बक्सर । भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर द्वारा रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और शाहाबाद–मगध प्रक्षेत्र में विधानसभा चुनाव जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋतुराज सिन्हा का जन्मदिवस सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम शांतिनगर स्थित महादलित बस्ती में आयोजित किया गया, जहां दलित समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच मिठाई बांटकर जन्मदिवस की खुशियाँ साझा की गईं।
बस्ती के लोगों ने सामूहिक रूप से ऋतुराज सिन्हा के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी जीवन के लिए प्रभु से मंगल कामनाएँ कीं। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और सौहार्द से भरा रहा।
जन्मदिवस समारोह का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही ने किया । इस मौके पर जिला सह संयोजक कुंदन वर्मा, हरेराम पांडेय, तुलसी मल्लाह, जिला प्रवक्ता प्रेमचंद्र राम, बक्सर नगर पूर्वी मंडल संयोजक अरुण यादव, सोशल मीडिया सह प्रभारी सिद्धार्थ पांडेय, जिला कार्यसमिति सदस्य रोहित यादव, जयप्रकाश पांडेय, कन्हैया राम, मनोज राम सहित बड़ी संख्या में महादलित समाज के लोग उपस्थित रहे।
दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के बीच जन्मदिवस मनाना भाजपा की “सबका साथ, सबका विकास” की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने इसे सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments