बक्सर । समाहरणालय भवन में शनिवार को सांसद सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (R&R) की दूसरी तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बक्सर सदर के विधायक सह पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र, चौसा प्रखंड के प्रमुख, मुखिया, आसपास के पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा DM, ADM, CO चौसा, BDO, DLO सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान स्थानीय रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा। विधायक आनंद मिश्र ने प्लांट में स्थानीय युवाओं को मात्र 10% रोजगार दिए जाने पर कड़ा असंतोष जताते हुए इसे बढ़ाकर 60% करने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चौसा और बक्सर के युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, ताकि क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ बेरोजगारी में भी कमी लाई जा सके। इस प्रस्ताव पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई।
विधायक मिश्र ने प्लांट प्रबंधन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक स्थानीय युवाओं की भर्ती में ठोस प्रगति जमीन पर दिखनी चाहिए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने प्रभावित किसानों को मुआवजा भुगतान में हो रही देरी पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित हुई है, उन्हें निर्धारित मुआवजा अविलंब दिया जाए। यही कदम क्षेत्र में संतुलित और सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
बैठक में बच्चों के लिए खेल मैदान निर्माण, प्रभावित वृद्धजन के लिए वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने तथा अन्य स्थानीय जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने इन सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक आनंद मिश्र ने कहा कि बक्सर और चौसा की जनता ने जो विश्वास उन्हें दिया है, उसके प्रति वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और आमजन के हितों की रक्षा के लिए वे हमेशा मजबूत आवाज बनकर खड़े रहेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments