Ad Code

बक्सर में यातायात प्रबंधन को लेकर डीएम–एसपी की संयुक्त बैठक, अव्यवस्था पर सख्ती के निर्देश


बक्सर । शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से यातायात प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर और नेशनल हाईवे पर बढ़ते जाम, अवैध पार्किंग और वाहनों की अनियमितता पर कड़े निर्देश जारी किए गए।




बैठक में टोल प्लाजा प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वाहनों को एक ही लेन से कतारबद्ध तरीके से छोड़ा जाए, जिससे अनावश्यक भीड़ की स्थिति न बने। वहीं वीर कुंवर सिंह सेतु पर किसी वाहन के खराब होने की स्थिति में तुरंत क्रेन से हटाने तथा गोलंबर क्षेत्र में 24×7 क्रेन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले कई ट्रक चालक टैक्स और चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट ढक देते हैं या उसे पेंट कर देते हैं। इस पर जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्ती से जांच कर ऐसे वाहनों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया।

मोटरयान निरीक्षक को हिदायत दी गई कि वाहनों की जांच सड़क पर न करके किनारे या ऐसे स्थान पर करें, जहां जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को गोलंबर से सिंडिकेट होकर बाईपास ज्योति चौक तक वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में अतिक्रमण मुक्त सड़क सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu