Ad Code

बक्सर में साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़: नगर थाना पुलिस ने 18 युवकों को दबोचा, 64 मोबाइल–5 लैपटॉप बरामद



बक्सर । शनिवार को बक्सर नगर थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय साइबर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पीछे एक किराए के मकान में छापेमारी की, जहां से 18 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 64 मोबाइल फोन और 5 लैपटॉप जब्त किए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन उपकरणों का उपयोग ऑनलाइन सट्टेबाजी, बैंकिंग फ्रॉड और साइबर ठगी में किया जा रहा था। पकड़े गए युवक छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के निवासी बताए गए हैं, जो कई महीनों से बक्सर में किराए पर रहकर साइबर अपराध चला रहे थे।



घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय और साइबर डीएसपी की टीम आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि यह पूरी टीम किसी बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क का हिस्सा है, जिसकी जड़ें कई राज्यों में फैली हो सकती हैं। पूछताछ के आधार पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई गई है।

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरोह द्वारा ठगी की रकम को विभिन्न फर्जी खातों में घुमाकर छिपाया जाता था।

इस कार्रवाई के बाद शहर के निवासियों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किरायेदारों के समय पर सत्यापन नहीं होने के कारण बाहरी राज्यों से अपराधी आसानी से शहर में सक्रिय हो जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस से किरायेदार वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

नगर थाना पुलिस द्वारा किए गए इस ऑपरेशन को बक्सर में बढ़ते साइबर अपराध पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार सघन जांच और छापेमारी अभियान चला रही है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu