बक्सर । आगामी 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। शनिवार को डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से वज्र गृह (स्ट्रॉन्ग रूम) और काउंटिंग स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने EVM सुरक्षा, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, फोर्स तैनाती, बैरिकेडिंग और एंट्री-एग्जिट व्यवस्था की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि “सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।” वहीं एसपी ने संवेदनशील बिंदुओं पर पेट्रोलिंग और सुरक्षा बलों की मजबूती का निर्देश दिया।
काउंटिंग स्थल पर टेबल लेआउट, मीडिया जोन, बिजली-पानी, फायर सेफ्टी आदि की भी जांच की गई। डीएम ने बताया कि काउंटिंग कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, और सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments