Ad Code

हैदराबाद में आयोजित 21वीं मास्टर स्विमिंग चैंपियनशिप में बिहार का जलवा, बक्सर के कैप्टन विजेंद्र राय ने जीते चार पदक


बक्सर/पटना । हैदराबाद स्थित बालयोगी स्टेडियम में 21 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित 21st Master Swimming Competition Championship में बिहार के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया। देशभर से शामिल टीमों के बीच बिहार के 10 पुरुष और 5 महिला तैराकों ने भाग लिया, जिसमें राज्य ने कुल 6 पदक अपने नाम किए।



सबसे खास प्रदर्शन बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के सपही गाँव के निवासी अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन विजेंद्र राय ने किया, जिन्होंने 400 मीटर और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा उन्होंने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया।

कैप्टन विजेंद्र राय अब तक इस चैंपियनशिप में 23 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं, जो स्वयं में एक अनूठा कीर्तिमान है। कुल मिलाकर वे अब तक 300 से अधिक पदक अपने नाम कर चुके हैं और एक अंतरराष्ट्रीय तैराक रह चुके हैं।

खास बात यह है कि विजेंद्र राय बिना किसी सरकारी सहयोग के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बक्सर के गोकुल जलाशय में अब तक हजारों बच्चों को निःशुल्क तैराकी का प्रशिक्षण दे चुके हैं। स्थानीय खेल प्रेमियों ने उनके इस अथक प्रयास और सेवा भाव की सराहना करते हुए राज्य सरकार से उन्हें सहयोग प्रदान करने की मांग की है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu