Ad Code

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने लक्ष्मण उपाध्याय, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयाँ


बक्सर । युवा कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लक्ष्मण उपाध्याय को बक्सर जिला युवा कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के बाद जिलेभर से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं।




युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने लक्ष्मण उपाध्याय को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में संगठन को और मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि “युवा कांग्रेस पूरे जिले में जनसंपर्क, जागरूकता और संगठन विस्तार पर विशेष ध्यान दे। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने में युवा कांग्रेस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।”

जिलाध्यक्ष बनने के बाद लक्ष्मण उपाध्याय के समर्थकों और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दीं और जिले में युवाओं को जोड़ने तथा संगठन को सक्रिय बनाने की उम्मीद जताई।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu