बक्सर । दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर पूर्व IPS अधिकारी एवं भाजपा नेता श्री आनन्द मिश्र ने बक्सर ज़िले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं एवं समितियों के सदस्यों से मुलाक़ात कर शुभकामनाएँ दीं और माँ दुर्गा से सबके जीवन में शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना की।
अपने संदेश में श्री मिश्र ने कहा कि “दुर्गा पूजा हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक है। माँ दुर्गा हमें यह प्रेरणा देती हैं कि बुराई पर अच्छाई की सदा विजय होती है। उनकी आराधना हमें साहस, बल और समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प देती है।”
पूर्व IPS ने दलसागर, सोनबरसा, मझरिया (खुतहा), उमरपुर, कुलहरिया, नदांव, बोक्सा, महादह सहित कई पंचायतों के दर्जनों पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने समितियों की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक वातावरण को सुदृढ़ करता है बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।
उन्होंने कहा कि बक्सर की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएँ सदैव समृद्ध रही हैं और यहाँ की दुर्गा पूजा समितियाँ हर वर्ष समाज को एक सूत्र में बाँधने का काम करती हैं। साथ ही उन्होंने माँ दुर्गा से सबको शक्ति, सद्बुद्धि और नई ऊर्जा प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर स्थानीय लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पूर्व IPS का स्वागत किया।


0 Comments