बक्सर । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मंगलवार को सिमरी स्थित कालीस्थान परिसर दिव्य रामकथा की गूँज से सराबोर रहा।
राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज की वाणी में श्रीरामकथा सुनने हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए। इसी क्रम में बक्सर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय सपरिवार पहुँचीं और उन्होंने कथावाचक समेत सभी साधु-संतों एवं कलाकारों को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज की वाणी में श्रीरामकथा सुनने हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए। इसी क्रम में बक्सर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय सपरिवार पहुँचीं और उन्होंने कथावाचक समेत सभी साधु-संतों एवं कलाकारों को सम्मानित किया।
वर्षा पांडेय ने मौके पर नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए जिलेवासियों तथा प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना माता रानी से की। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम के संदेश आत्मा को आल्हादित कर जाते हैं। हजारों श्रद्धालुओं के बीच बैठकर कथा श्रवण करना स्वयं में आध्यात्मिक ऊर्जा और जीवन मूल्यों से जुड़ने का अवसर है।
उन्होंने आगे कहा कि रामकथा केवल धार्मिक आयोजन भर नहीं, बल्कि यह समाज में भक्ति, शक्ति और एकता का संचार करती है। इस तरह के आयोजन सनातन संस्कृति और लोकमानस में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं।
वर्षा पांडेय ने सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कालीस्थान परिसर में हुआ यह आयोजन बक्सर जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक मजबूत करता है। स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी इस भव्य आयोजन की सराहना की और कहा कि रामकथा ने पूरे वातावरण को भक्तिरस और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण कर दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...































0 Comments