बक्सर । शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिले के राजपुर थाना परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर है। यहाँ पुलिसकर्मी और ग्रामीण मिलकर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। प्रतिदिन भजन-कीर्तन और आरती पाठ से पूरा माहौल धार्मिक रंग में रंगा हुआ है।
पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह और थानाध्यक्ष निवास कुमार स्वयं आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ युवा समाजसेवी मंजीत कुमार समेत अन्य श्रद्धालु प्रतिदिन माँ दुर्गा की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना परिसर में इस तरह का आयोजन पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग का उदाहरण है। माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पुलिसकर्मी व ग्रामीणों की एक साथ उपस्थिति न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द का भी संदेश देती है।
पूरे नवरात्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा स्थल पर पहुँचकर माँ दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments