बक्सर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की पावन बेला में मंगलवार को बक्सर नगर की सोमेश्वर स्थान बस्ती, बंगाली टोला बस्ती एवं सिमरी खंड के बाजार में उत्सव सह शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भगवती के चित्र पर शस्त्र पूजन से हुआ।
इस अवसर पर प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, विभाग कार्यवाह विमल कुमार सिंह, नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा, विभाग धर्मजागरण संयोजक श्रीमन नारायण राय, विभाग बौद्धिक प्रमुख कन्हैया दूबे और खंड कार्यवाह बृजराज पाठक मौजूद रहे। मुख्य शिक्षक के रूप में राहुल कुमार ने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया, वहीं अवधेश पाण्डेय के एकल गीत ने उपस्थित लोगों को आकर्षित किया।
अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि संघ ने कठिन परिस्थितियों और प्रतिबंधों के बावजूद समाज के बीच अपनी सेवा भावना से स्थान बनाया है। उन्होंने कहा, “संघ सम्पूर्ण समाज का संगठन कर रहा है। आज पूरा समाज संघमय हो रहा है। संघ के पंच-परिवर्तन—एकता, सौहार्द, आत्मनिर्भरता, संस्कार और राष्ट्र-निष्ठा—समाज को अखंड भारत के स्वप्न की ओर ले जा रहे हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उत्सव केवल विजयादशमी का पर्व नहीं, बल्कि राष्ट्र और धर्म रक्षा का प्रतीक है। शताब्दी वर्ष के अंतर्गत संघ पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हर व्यक्ति और हर परिवार तक पहुँचने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
इस मौके पर जिला कार्यवाह चन्दन प्रकाश सहित जयशंकर राय, गौरव कुमार, मोहन वर्मा, उदय राय, सोनू दूबे, बृजकिशोर मिश्रा, प्रसन्नजीत पाण्डेय, ललन राय, पप्पू दूबे, प्रकाश कुंवर, मारकंडेय सिंह, विजय केशरी, अविनाश कुमार, निशांत उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और मातृशक्ति मौजूद रही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments