Ad Code

डुमराँव के शहीद गेट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजा दुर्गा पूजा पंडाल, देशभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम



बक्सर । शारदीय नवरात्र के अवसर पर डुमराँव के शहीद गेट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल इस बार खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समिति ने पंडाल को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजाया है, जिसका उद्घाटन होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता के दर्शन के साथ श्रद्धालु यहाँ देशप्रेम और शक्ति की ऊर्जा से भी ओत-प्रोत हुए।


समिति के अध्यक्ष काजू जायसवाल और मीडिया प्रभारी सौरभ केशरी ने बताया कि इस बार पंडाल को विशेष रूप से तैयार कराया गया है। इसके भीतर भारतीय सेना की वीरता, महिला शक्ति और पहलगाम हमले के साहसिक दृश्य को आकर्षक कलात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी वीरांगनाओं की शौर्यगाथा को भी जीवंत रूप में दिखाया गया है।


श्रद्धालुओं ने जहाँ मां दुर्गा के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं पूरे पंडाल परिसर में देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम भी महसूस किया। समिति का कहना है कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए योगदान का अवसर भी है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu