बक्सर । शारदीय नवरात्र के अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने अपने पूरे परिवार के साथ नगर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने माँ दुर्गा के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बक्सर की सनातनी धरोहर को संरक्षित रखने का संकल्प दोहराया। भ्रमण के क्रम में वे श्रद्धालुओं से भी रूबरू हुए और बक्सर को सनातन परंपराओं की पहचान बताया।
मीडिया से बातचीत करते हुए श्री चौबे ने कहा कि “एक समय था जब यहाँ लोग खुले में श्रीराम का नाम लेने से भी डरते थे, लेकिन आज पूरा बक्सर भगवामय हो चुका है। यह विश्वामित्र सेना के निरंतर संघर्ष और तपस्या का ही परिणाम है।”
उन्होंने दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे पर्वों पर अनावश्यक सवाल उठाने वालों पर कड़ा प्रहार किया। चौबे ने कहा – “जो लोग हमारे पावन पर्वों पर व्यय या आतिशबाज़ी का विरोध करते हैं, ऐसे लोग वास्तव में देशविरोधी और सनातन विरोधी मानसिकता रखते हैं। जब वे अपनी शादियों में अपार धन खर्च कर सकते हैं, तो हमारे धार्मिक उत्सवों पर आपत्ति क्यों?”
राजकुमार चौबे ने स्पष्ट किया कि विश्वामित्र सेना सनातन संस्कृति की रक्षा और गौरव के लिए सदैव संघर्षरत रही है और भविष्य में भी अपने संकल्प पथ पर डटी रहेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments