Ad Code

कंझरुआ पंचायत में कन्या विवाह मंडप का हुआ शिलान्यास, गरीब परिवारों को मिलेगी सुविधा, ग्रामीणों में खुशी


बक्सर । डुमराँव प्रखंड के कंझरुआ पंचायत अंतर्गत निरंजनपुर मिर्ची स्थान में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना का शिलान्यास किया, वहीं पंचायत स्तर पर मुखिया असगर अली के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के बीच शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर मुखिया असगर अली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह आयोजन में अब बड़ी सहूलियत होगी। मंडप के निर्माण से न केवल शादियों में, बल्कि विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठानों में भी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज विभाग के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम में उपमुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव, वार्ड सदस्य मोहन चौहान, उप सरपंच अरुण पासवान और प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शिलान्यास के बाद मुखिया ने उपस्थित लोगों के बीच मिठाई भी बांटी।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत पूरे प्रदेश में 500 करोड़ रुपए की लागत से 1000 विवाह मंडपों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री ने राज्य भर में 4233 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। न्यू एनआईसी मीटिंग हॉल से आयोजित इस सीधे प्रसारण कार्यक्रम में राज्यभर के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जुड़े रहे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu