बक्सर । डुमराँव अनुमंडल के नावानगर प्रखंड अंतर्गत भटौली पंचायत के कुकुरभुका गाँव में बुधवार को नवरात्रि की नवमी तिथि के शुभ अवसर पर पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। काली मंदिर परिसर के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के बीच भूमि पूजन और शिलान्यास की विधि सम्पन्न कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्याम नारायण पांडेय ने किया, जबकि यजमान की भूमिका पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने निभाई।
मुखिया भोला सिंह ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने बिहार सरकार एवं पंचायती राज विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया।
शिलान्यास समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार सिंह, सुनील सिंह, मनन पासवान, विजय गुप्ता, राज कुमार सिंह, सुरेश सिंह, राम पुकार गुप्ता, राम प्रवेश राम, जितेन्द्र कुमार और बीरेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर संवेदक टुन्जी मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय सीमा में भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पंचायती राज विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि लोगों को विकास कार्यों एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ी सुविधाएँ सरलता से उपलब्ध हो सकें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments