बक्सर । सिमरी प्रखंड अंतर्गत काजीपुर पंचायत के दुराशन गांव में बुधवार को पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ते हुए शिलापट्ट का अनावरण किया और निर्माण कार्य की शुरुआत की।
शिलान्यास अवसर पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिली। मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुलभ एवं पारदर्शी तरीके से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि भवन को जनहित के कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाए और इसके संरक्षण में सभी लोग सहयोग करें।
कार्यक्रम में उप मुखिया प्रतिनिधि राजधारी यादव, उमर खान, वार्ड सदस्य चंदन कुमार, मुस्ताक अंसारी, धर्मवीर राय, अरविंद राय, वार्ड सदस्य असर्फी अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन पंचायत क्षेत्र के विकास और प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
ग्रामीणों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अब उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं पंचायत कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। शिलान्यास कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बताया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments