बक्सर । आगामी कुछ दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक घोषणा होने वाली है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन तेज हो गया है। इस बार का चुनाव खास तौर पर इसलिए चर्चाओं में है क्योंकि जनता के बीच प्रत्याशियों को लेकर "बाहरी बनाम भीतरी" का मुद्दा गर्म है।
बक्सर जिले की चार विधानसभा सीटों में से ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। यहां एनडीए खेमे से कई बाहरी चेहरे संभावित प्रत्याशी के तौर पर अपने-आपको प्रचारित करते हुए क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं। पार्टी की ओर से अभी तक किसी का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन "दावेदारों की भीड़" ने स्थानीय स्तर पर असमंजस और असंतोष की स्थिति पैदा कर दी है।
ब्रह्मपुर की जनता स्पष्ट रूप से इस बार अपने बीच से उम्मीदवार चाहती है। लोगों का मानना है कि बाहरी चेहरा चुनाव जीतकर भले ही विधायक बन जाए, लेकिन क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से उसका उतना जुड़ाव नहीं होता। दूसरी ओर, भीतरी उम्मीदवार को जनता न केवल अच्छी तरह पहचानती है बल्कि उसके साथ वर्षों का नाता भी रखती है।
इधर, महागठबंधन ने भी ब्रह्मपुर को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन स्थानीय नेतृत्व को ही प्राथमिकता देने की तैयारी में है, ताकि एनडीए के अंदर चल रही बाहरी-भीतरी बहस का फायदा उठाया जा सके। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में ब्रह्मपुर का चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments