बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो गया है इसी कड़ी में आगामी 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बक्सर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने जानकारी देते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम बक्सर के आईटीआई मैदान में प्रस्तावित है।
जिलाध्यक्ष भुवन ने बताया कि इस संबंध में आधिकारिक सूचना कुछ ही देर पहले भाजपा जिला इकाई को प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर जनसभा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ बक्सर जिला के सभी एनडीए प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट देने की अपील करेंगे। मालूम हो कि इस बार बक्सर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे आनन्द मिश्र है।
ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन बक्सर के लिए गौरव की बात है। यह इस बात का प्रतीक है कि बक्सर और यहां के एनडीए उम्मीदवारों का राजनीतिक महत्व बढ़ा है।”
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बक्सर में विशाल जनसभा की थी, आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जिले में हैं और आगामी दिनों में अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि “29 अक्टूबर को बक्सर एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बनेगा, जब हजारों की संख्या में लोग आईटीआई मैदान में एकत्र होंगे।”
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments