बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है। बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर फिलहाल महागठबंधन का कब्जा है, वहीं अब सबसे ज्यादा चर्चा ब्रह्मपुर विधानसभा सीट की हो रही है।
इस सीट को परंपरागत रूप से भाजपा का सेफ सीट माना जाता रहा है, लेकिन पिछले चुनाव में एनडीए घटक दल वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी जयराज चौधरी को राजद उम्मीदवार शंभूनाथ यादव ने करीब 50 हजार से अधिक मतों के भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शंभूनाथ यादव लगातार दूसरी बार विधायक बने।
अबकी बार एनडीए ने ब्रह्मपुर सीट लोजपा (रामविलास) के खाते में दे दी है, और सूत्रों के अनुसार पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय की दावेदारी लगभग तय मानी जा रही है।
वहीं, हुलास पांडेय के मैदान में उतरने की खबर से राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार तीसरी बार महागठबंधन की प्रचंड जीत का दावा कर रहे हैं।
दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच इस फैसले को लेकर नाराजगी की लहर है। स्थानीय कार्यकर्ता इस बात से असंतुष्ट हैं कि भाजपा की परंपरागत सीट को सहयोगी दल को क्यों दिया गया। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यदि समय रहते एनडीए कार्यकर्ताओं में एकजुटता नहीं आई, तो ब्रह्मपुर सीट पर महागठबंधन की हैट्रिक पक्की हो सकती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments