बक्सर । विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर एम.पी. उच्च विद्यालय, बक्सर में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, कर्मियों की उपस्थिति और प्रशिक्षण सत्रों की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मियों को EVM, VVPAT और Control Unit के सही संचालन की जानकारी दी और मॉक पोल के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रियागत त्रुटि न हो, इसके लिए प्रत्येक मतदान कर्मी को मशीनों के संचालन का व्यावहारिक अभ्यास करना आवश्यक है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी और सहभागी बनाया जाए, ताकि मतदान के दिन कोई कठिनाई न हो।
उन्होंने कहा, “प्रशिक्षण ही सफल और पारदर्शी निर्वाचन की आधारशिला है। सभी अधिकारी और कर्मी इसे निष्ठा व गंभीरता के साथ पूरा करें।”
इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण प्रकोष्ठ) आलोक नारायण वत्स तथा EVM सेल प्रभारी अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments