बक्सर । सोमवार की सुबह शहर के गोलंबर स्थित टीवीएस शोरूम के सामने सारिमपुर मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कैम्ब्रिज स्कूल की तेज़ रफ्तार वैन ने एक के बाद एक करते हुए तीन वाहनों पहले ऑल्टो कार, फिर ई-रिक्शा और अंत में पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान ई-रिक्शा में बैठे यात्रियों को हुआ है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत घायलों को पास के विश्वामित्र अस्पताल, गोलंबर में भर्ती कराया। तीन महिलाएं और दो पुरुष घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे अन्यत्र रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूल वैन तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोग और अभिभावक निजी स्कूलों की लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिना मानकों के स्कूली वाहन संचालन और अनुभवहीन चालकों की तैनाती के कारण शहर में आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments