Ad Code

बक्सर में कल होगी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, छठ पर्व को लेकर तैराकों को दिया जाएगा बचाव प्रशिक्षण



बक्सर । बक्सर जिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ब्रह्मपुर प्रखंड के बैरिया पंचायत अंतर्गत सपही गांव स्थित गोकुल जलाशय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न होगी।



जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में दो आयु वर्गों — 17 वर्ष और 19 वर्ष के तैराक शामिल होंगे। प्रतियोगिता सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ होगी। जिला के सभी तैराकों को समय पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है।


संचालक अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के साथ-साथ प्रतिभागी तैराकों को छठ पूजा के दौरान बचाव और राहत कार्य के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय तैराक तत्परता से सहायता कर सकें।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में तैराकी के प्रति रुचि बढ़ाना और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ जल सुरक्षा के महत्व को समझाना है।
(संपर्क: कैप्टन बिजेंद्र सिंह, मोबाइल – 7281822768)










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu