बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राहुल सिंह शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय पहुँचे, जहाँ उनका अधिवक्ता संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने गाजे-बाजे और फूलमालाओं से राहुल सिंह का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनाथ ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे और समाजसेवी लोगों की भागीदारी आवश्यक है, तभी समाज का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि राहुल सिंह सर्वोच्च न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता हैं और एनडीए ने उन्हें डुमरांव से प्रत्याशी बनाकर योग्य उम्मीदवार को मौका दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि राहुल सिंह निश्चित रूप से विजयी होंगे।
रामनाथ ठाकुर ने आगे कहा कि यदि राहुल सिंह सदन में पहुँचते हैं तो वे अधिवक्ताओं, गरीब-गुरबों और समाज के वंचित तबकों की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि जिला अधिवक्ता संघ उनके समर्थन में पूरी ताकत झोंक देगा।
इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अधिवक्ता अमित यादव, अधिवक्ता धीरज ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और समर्थन का माहौल देखने को मिला।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments