बक्सर । शनिवार को दीपावली के पावन अवसर पर बक्सर जिला अंतर्गत अर्जुनपुर एवं चरित्रवन स्थित हेरिटेज स्कूल के दोनों शाखाओं में विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साह और उल्लास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में दीया डेकोरेटिंग, संवाद, निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली और दीपावली एवं छठ की संस्कृति पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गईं। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से सबका दिल जीत लिया।
कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों ने “ऑपरेशन सिन्दूर” तथा “बिहार चुनाव 2025” जैसे समसामयिक विषयों पर रंगोली बनाकर अपनी कलात्मकता और सामाजिक चेतना का परिचय दिया।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया और समाज को प्रेम, सौहार्द और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रबंधन ने लोगों से आग्रह किया कि वे दीपावली और आगामी छठ पर्व को मर्यादा, स्वच्छता और पारस्परिक सहयोग के साथ मनाएं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुषमा कुमारी, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक और प्रेसिडेंट शिक्षाविद प्रेम कुमार पाठक ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में वरिष्ठ शिक्षक जी.डी. तिवारी और पुष्पेंदु मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर शिक्षकगण मनीष पांडेय, अंकुर पांडेय, ओमप्रकाश, अजीत तिवारी, डॉ. श्रीनिवास चतुर्वेदी, सुशील शर्मा, दिलीप दुबे, मीनू ओझा, पूनम कुमारी, अलका सिन्हा, शुभ्रा, नगमा, खुशबू सहित कई अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों से समाज में संस्कृति, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
































0 Comments