बक्सर । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बक्सर विधानसभा प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ज्योति चौक, कमलदह, गजाधर गंज, मुसाफिर गंज, गोलंबर, मठिया मोड़, शांति नगर और पिपराढ़ गांवों में लोगों से मुलाकात की और बसपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान अभिमन्यु कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकारें दावा करती हैं कि उन्होंने हर गरीब को पक्का मकान और सम्मानजनक जीवन दिया है, लेकिन सच्चाई यह है कि “आज भी गरीब और दलित वर्ग के लोग ऐसे घरों में रहने को मजबूर हैं जहां नेता कदम भी नहीं रख सकते।” उन्होंने कहा कि गरीब परिवार अब भी गर्मी, बरसात और सर्दी में कठिन परिस्थितियों में जीवन जी रहे हैं।
बसपा प्रत्याशी ने सरकार की योजनाओं को छलावा बताते हुए कहा कि “राशन और थोड़े पैसे देकर जनता का मुंह बंद किया जा रहा है। रोजगार की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। बक्सर के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और किसान घटती कृषि सहायता से परेशान हैं।”
उन्होंने कहा कि बसपा गरीबों, किसानों और दलितों की आवाज को मजबूती से उठाएगी। अभिमन्यु कुशवाहा ने लोगों से अपील की कि वे बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा को समर्थन दें और संविधान की रक्षा व बहुजनों के हक के लिए वोट करें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments