Ad Code

डुमरांव में अग्निशमन विभाग ने दीपावली–छठ को लेकर किया निरीक्षण, पटाखा दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच



बक्सर/डुमरांव । दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनुमंडल अग्निशमालय डुमरांव की टीम ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण अनु. अग्निशमालय पदाधिकारी शिखा कुमारी के नेतृत्व में किया गया।



निरीक्षण के दौरान पटाखा विक्रेताओं को अग्नि सुरक्षा नियमों और आपात स्थिति में किए जाने वाले त्वरित उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि त्योहारों के दौरान किन सावधानियों का पालन करना जरूरी है।

क्या करें :

1. बच्चों द्वारा पटाखा चलाते समय किसी वयस्क सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य रखें।

2. आतिशबाजी करने से पहले पैकेट पर लिखे अग्नि सुरक्षा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।




क्या न करें :

1. घर में अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण न करें।

2. घर के अंदर किसी भी प्रकार का पटाखा न जलाएं।

3. पतले बिजली के तारों पर अधिक वोल्टेज का बल्ब न जलाएं और ओवरलोडिंग से बचें।

अग्निशमन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल 101 या 112 पर संपर्क करें। साथ ही तकनीकी सलाह या सहायता के लिए बक्सर अनुमंडल अग्निशमालय (7485805930/31) या डुमरांव अनुमंडल अग्निशमालय (7485805932/33) से संपर्क किया जा सकता है।

विभाग ने आमजन से आग्रह किया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित व खुशहाल दीपावली और छठ पर्व मनाएं।











................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu