बक्सर । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा–बक्सर मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी आवास के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक और यात्री बस की आमने-सामने की टक्कर में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में बाइक से शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों किशोर उछलकर बस के फ्रंट शीशे से जा टकराए, जिससे बस का शीशा चकनाचूर हो गया और मौके पर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान विराट सिंह (14 वर्ष), पिता वीरेंद्र सिंह तथा नितिन कुमार (15 वर्ष), पिता विनोद कुमार ,दोनों निवासी शिक्षक कॉलोनी, बक्सर के रूप में की गई है।
सौभाग्य से दोनों की जान बच गई, लेकिन घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और बिना हेलमेट वाहन चलाने के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments